देहरादून
डालनवाला थाना क्षेत्र स्थित बीजेपी कार्यालय के पास क़रीब 70 वर्षीय पति ने 53 साल की पत्नी की हत्या कर दी। खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी पति पत्नी का शव लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और हादसे की वजह से मौत होना बताया! पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी राम सिंह ने अपनी 53 वर्षीय पत्नी उषा देवी के सिर पर क्रिकेट बेट से मारकर हत्या की है। गौरतलब है कि राम सिंह की पहली पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी आरोपी राम सिंह ने उषा देवी से 2019 में दूसरी शादी की थी । राम सिंह की पहली पत्नी से दो बच्चे थे दोनों की ही अलग-अलग कारणों से मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की हत्या में इस्तेमाल किया गया क्रिकेट बैट बरामद कर लिया है। हत्या का कारण परिवारिक कारण बताया गया है पुलिस इस हत्या से जुड़े और भी पहलूओं पर जांच कर रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त