देहरादून
डालनवाला थाना क्षेत्र स्थित बीजेपी कार्यालय के पास क़रीब 70 वर्षीय पति ने 53 साल की पत्नी की हत्या कर दी। खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी पति पत्नी का शव लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और हादसे की वजह से मौत होना बताया! पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी राम सिंह ने अपनी 53 वर्षीय पत्नी उषा देवी के सिर पर क्रिकेट बेट से मारकर हत्या की है। गौरतलब है कि राम सिंह की पहली पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी आरोपी राम सिंह ने उषा देवी से 2019 में दूसरी शादी की थी । राम सिंह की पहली पत्नी से दो बच्चे थे दोनों की ही अलग-अलग कारणों से मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की हत्या में इस्तेमाल किया गया क्रिकेट बैट बरामद कर लिया है। हत्या का कारण परिवारिक कारण बताया गया है पुलिस इस हत्या से जुड़े और भी पहलूओं पर जांच कर रही है।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी