जब असहाय बुजुर्ग की मदद के लिए परिजन के रूप में आगे आयी दून पुलिस, एसएसपी के निर्देश के बाद ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग व्यक्ति को कराया अस्पताल में भर्ती

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भारी बारिश के बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति के ग्रेट वैल्यू चौक के पास असहाय अवस्था में सड़क किनारे बैठे होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता के निर्देश दिए गए। जिस पर चौकी प्रभारी हाथी बरगला तत्काल मौके पर पहुंके तथा बारिश में भीगने के कारण ठंड से ठिठुर रहे उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही बारिश के कारण बुजुर्ग व्यक्ति के खराब हुए कपड़ों को बदलवाते हुए उनके लिए नए कपड़ों, भोजन तथा अन्य सामान की व्यवस्था की गई। पुलिस से मिले स्नेह तथा अपनत्व के लिए बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा दून पुलिस का आभार प्रकट करते हुए पुलिस कर्मियों को अपना आशीर्वाद दिया।

About Author

You may have missed