बारिश से हुए जल भराव के कारण घर में घुसा पानी, 12 साल की बच्ची आई चपेट में, हुई मौत

डोईवाला

डोईवाला के शेरगढ़ माजरी गांव में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब बारिश का पानी सैलाब की तरह घर की दीवार को तोड़ता हुआ घर में घुस गया।घर में घुसे पानी से परिवार में हड़कंप मच गया और देखते-देखते पानी घर में भर गया।घर में घुसे पानी की चपेट में 12 साल की आकांक्षा आ गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला और एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी कोतवाली पुलिस के साथ तमाम लोग घटना स्थल पर पहुंचे घटना दुःखद थी तो लोगों ने नेशनल हाइवे के प्रति नाराजगी जताते हुए तहसील प्रशासन से एनएचएआई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की विधायक ने तत्काल प्रशासन को मदद के निर्देश दिए इसके बाद तहसील प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 4 लाख की तत्काल आर्थिक राहत राशि का चेक देकर मदद की, घटना से गुस्साए लोगों ने कहा कि नेशनल हाइवे के द्वारा पानी की उचित निकासी न करने के कारण यह दुःखद हादसा हुआ है इसकी जांच कर नेशनल हाइवे के अधिकारों पर कार्रवाई की मांग की।

About Author

You may have missed