डोईवाला
डोईवाला के शेरगढ़ माजरी गांव में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब बारिश का पानी सैलाब की तरह घर की दीवार को तोड़ता हुआ घर में घुस गया।घर में घुसे पानी से परिवार में हड़कंप मच गया और देखते-देखते पानी घर में भर गया।घर में घुसे पानी की चपेट में 12 साल की आकांक्षा आ गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला और एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी कोतवाली पुलिस के साथ तमाम लोग घटना स्थल पर पहुंचे घटना दुःखद थी तो लोगों ने नेशनल हाइवे के प्रति नाराजगी जताते हुए तहसील प्रशासन से एनएचएआई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की विधायक ने तत्काल प्रशासन को मदद के निर्देश दिए इसके बाद तहसील प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 4 लाख की तत्काल आर्थिक राहत राशि का चेक देकर मदद की, घटना से गुस्साए लोगों ने कहा कि नेशनल हाइवे के द्वारा पानी की उचित निकासी न करने के कारण यह दुःखद हादसा हुआ है इसकी जांच कर नेशनल हाइवे के अधिकारों पर कार्रवाई की मांग की।
More Stories
फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर करता था तस्करी
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश, विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा एफडीए का राज्यव्यापी अभियान, मिलावटी कुट्टू के आटे पर शिकंजा, 94 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, देहरादून में 50 किलो आटा नष्ट,