रुक सकते है शहर के विकास कार्य, भुगतान न होने के चलते ठेकेदारों में आक्रोश, टेंडरों के बहिष्कार की दी चेतावनी

देहरादून

देहरादून नगर निगम के विकास कार्यों में एक बार फिर से रोक लग सकती है,कारण है कि पूर्व में किये गए कार्यों का भुगतान ठेकेदारों को अभी तक नहीं हो पाया है जिस कारण ठेकेदारों में आक्रोश भी है।
बता दे कि देहरादून नगर निगम में 100 वार्ड है जिनमे सड़क,नाली,पेच वर्क और पुस्तों का निर्माण कार्य निगम के रजिस्टर्ड ठेकेदारों द्वारा किया जाता है,परंतु पिछले कई महीनों से भुगतान की फाइलें आगे नही बढ़ पा रही है। ठेकेदारों का कहना था कि निगम का नया बोर्ड बना है जिसमे नए जनप्रतिनिधि भी चुनकर आये है जिन्होंने अपने-अपने वार्डों के विकास कार्यो हेतु प्रस्ताव लगाए है और 15 मई के आसपास इनपर टेंडर भी लग जाएंगे,लेकिन भुगतान न होने के कारण ठेकेदार टेंडर कैसे ले पाएंगे,क्योंकि टेंडर के समय टेंडर की राशि और एफडी आदि के लिए भी भुगतान की आवश्यकता होती है। कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन नगर निगम देहरादून के अध्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है कि उनके भुगतान की फ़ाइल अकाउंट विभाग में आकर अटक जाती हैं और अकाउंट विभाग में बैठे लोग ट्रेजरी में पैसा न होने का बहाना बनाकर भुगतान की फाइलें अटका देते है। इनका ये भी कहना है कि कई कार्य ऐसे भी है जिनको एडवांस में ठेकेदारों से करा लिया जाता है,लेकिन भुगतान की बारी आने पर ठेकेदार निगम के चक्कर ही लगाते रहते है। अब ठेकेदारों का कहना है कि यदि जल्द ही उनका भुगतान नही जाता तो वे टेंडर का बहिष्कार करेंगे।

About Author

You may have missed