चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। लोगों में भारी उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनके अलावा कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी किस्मत आजमा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि चंपावत विधानसभा क्षेत्र में 96213 मतदाता (50171 पुरुष और 46042 महिला) हैं। वोटिंग लिए 151 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। संवेदनशील केंद्रों के संख्या 32 है। शाम पांच बजे से पहले मतदेय स्थल पर पहुंचने वाले लोग मतदान कर सकेंगे। एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि उपचुनाव में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।
भाजपा उम्मीदवार मुख्यमंत्री यहां मतदान नहीं कर सकेंगे, क्योंकि वो खटीमा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। निर्मला गहतोड़ी, मनोज कुमार भट्ट और मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने वाले निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी चंपावत जीआईसी में मतदान करेंगे। निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं कर सकेंगे। वह पिथौरागढ़ क्षेत्र के मतदाता हैं।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता