देहरादून
विज़न सोसाइटी ऑफ़ इंडिया ने अपना 22वां वार्षिक स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया l
सुभाष रोड स्थित एक होटल में मुख्यातिथि रिटायर्ड सी एम ओ डॉ. जे के गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभआरम्भ दीप प्रज्वलित कर किया l संस्था के अध्यक्ष डॉ. आर एन सिंह मुख्यअतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया l डॉ. जे पी जोशी मुख्यअतिथि का परिचय करवाया l
श्रीमति बलबीर कौर ने सदस्यों को समाज सेवा बढ़ चढ़ करने की शपथ दिलाई l एम एम कपूर द्वारा सदस्यों को संस्था के उदेश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी l सचिव डॉ. ओ पी गुप्ता ने पूरे वर्ष में समाज हित में किये गये कार्यों की जानकारी दी, जिसकी सदस्यों ने तालियां बजा कर सराहना की l
समृद्धि, वैभव आदि बच्चों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी l सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली अग्रवाल, डॉ. बीना जोशी एवं श्रीमति गुप्ता द्वारा किया गया l सभी सदस्यों को उनके विवाह वर्षगांठ की बधाई एवं उपहार दिये गये डॉ. इंद्रा अग्रवाल को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया l
मंच का संचालन डॉ. महेश अग्रवाल ने किया l इस अवसर पर संजय भाटिया, रमेश भाटिया, मनजीत सिंह फ्लोरा, ए के जैन आदि उपस्थित थे l
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी