पौड़ी: गर्मी का सीजन आते ही कई गांव पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। इसी तरह का एक गांव कल्जीखाल विकासखंड का बिष्ट बूंगा गांव है, जहां पिछले कई माह से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है।
परेशान ग्रामीणों ने आज जिला अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात कर गांव को ज्वाल्पा पंपिंग योजना से पर्याप्त पानी मुहैया कराने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों के साथ आए कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल का कहना था कि गांव में पानी की किल्लत इस कदर है कि गांव में बनी पानी की डिग्गी पर ग्रामीणों को सुबह से ही पानी के लिए खड़ा होना पड़ता है। ग्रामीणों को पानी का 1-1 बर्तन भरने में घंटों लग जाते हैं।
गांव से दूर स्थित पानी का टैंक भी जर्जर स्थिति में है, जिसमें पानी ही नहीं रुकता है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से जल्द पेयजल समस्या का निदान करने की मांग की है।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री