देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत एक्शन मोड़ में है, तीरथ सिंह रावत जहां त्रिवेंद्र सरकार में लिए गए फैसलों को भी पलटने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं, वही जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़े निर्णय भी ले रहे,खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री बनने के 2 घंटे के भीतर ही उन्होंने 3 बड़े फैसले ले लिए,जिनमें से पहला बड़ा फैसला कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की रोक टोक को खत्म करना था,जिसका परिणाम ये हुआ कि शिवरात्रि पर कुम्भ स्नान के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे,साथ ही दूसरा बड़ा फैसला कोविड 19 महामारी के दौरान उन लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस करने का था, जो आम लोगों की सेवा ही कर रहे थे,सीएम का कहना है कि ऐसे साढ़े 4 हजार लोगों के मुकदमे वापस होने की प्रकिया शुरू हो गयी है,तो ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में बने विकास प्राधिकरण को समाप्त करने का भी फैसला उनकी कैबिनेट ने लिया। जिससे पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का यह बयान अधिकारियों से काम लेने को लेकर आया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से काम तत्काल प्रभाव से लिया जा रहा है,सीएम का कहना है कि आगे भी देखिए ऐसे काम होते रहेंगे। साथ ही चार धाम यात्रा को लेकर भी सीएम तीरथ ने अधिकारियों को कह दिया है कि 30 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी होनी चाहिए।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश