देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत एक्शन मोड़ में है, तीरथ सिंह रावत जहां त्रिवेंद्र सरकार में लिए गए फैसलों को भी पलटने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं, वही जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़े निर्णय भी ले रहे,खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री बनने के 2 घंटे के भीतर ही उन्होंने 3 बड़े फैसले ले लिए,जिनमें से पहला बड़ा फैसला कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की रोक टोक को खत्म करना था,जिसका परिणाम ये हुआ कि शिवरात्रि पर कुम्भ स्नान के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे,साथ ही दूसरा बड़ा फैसला कोविड 19 महामारी के दौरान उन लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस करने का था, जो आम लोगों की सेवा ही कर रहे थे,सीएम का कहना है कि ऐसे साढ़े 4 हजार लोगों के मुकदमे वापस होने की प्रकिया शुरू हो गयी है,तो ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में बने विकास प्राधिकरण को समाप्त करने का भी फैसला उनकी कैबिनेट ने लिया। जिससे पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का यह बयान अधिकारियों से काम लेने को लेकर आया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से काम तत्काल प्रभाव से लिया जा रहा है,सीएम का कहना है कि आगे भी देखिए ऐसे काम होते रहेंगे। साथ ही चार धाम यात्रा को लेकर भी सीएम तीरथ ने अधिकारियों को कह दिया है कि 30 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी होनी चाहिए।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी