चुनाव को लेकर वैभव वालिया ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, कैंट विधानसभा क्षेत्र में लहराएगा कांग्रेस का परचम : वैभव, भाजपा स्वयं जानती है राज्य की सत्ता कांग्रेस को मिलेगी ।

देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 की रणनीति तथा सियासी भूमिका को तैयार करने में जुटी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की सत्ता हासिल करने जा रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि भाजपा का सफाया इस चुनाव में होकर रहेगा I

यह बात आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया ने चुनाव को लेकर आयोजित की गई बैठक में व्यक्त की I उन्होंने कहा कि जनता के सामने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार तीनों ऐसे प्रमुख मुद्दे ज्वलंत रूप में सामने हैं, जिनसे कि यह जनता भाजपा के खिलाफ जंग का ऐलान कर चुकी है I बैठक में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से भाजपा का सूपड़ा सिर्फ कांग्रेस ही साफ कर सकती है, क्योंकि प्रदेश के सभी 13 जिलों एवं उनकी 70 विधानसभाओं में निवास करने वाली भोली भाली जनता तथा जागरूक मतदाता डबल-इंजन वाली भाजपा सरकार से बुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है और उसे कांग्रेसी ही एकमात्र विकल्प नजर आ रहा है I युवा कांग्रेस के युवा कद्दावर माने जाने वाले नेता श्री वैभव वालिया ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही कांग्रेस की रीढ़ है, वही उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत से भी अधिक रिकॉर्ड तोड़ सीटें दिलाकर जन विरोधी व विकास विरोधी तथा छल कपट वाली भाजपा सरकार का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है I उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक मतदाता एवं जागरूक जनता के सामने यही एक ऐसा लोकतांत्रिक शुभ अवसर है, जब वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल सही दिशा में करके स्वच्छ एवं पारदर्शी लोकतंत्र वाली कॉन्ग्रेस की सरकार को राज्य में स्थापित करके विकास के द्वार खोल सकती है I

वैभव वालिया ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मजबूती एवं ताकत के साथ संविधान तथा लोकतंत्र के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए I इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान करना हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि हम अपनी देवभूमि उत्तराखंड से प्यार करते हैं I श्री वालिया ने कहा कि कैंट विधानसभा इस बार के चुनाव में निश्चित रूप से कॉन्ग्रेस के खाते में आ रही है, जो कि एक रिकॉर्ड तोड़ जीत तथा परिवर्तन की लहर होगी I उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेरे संकल्प निश्चित रूप से विकास की गंगा बहाएंगे और कैंट विधानसभा क्षेत्र खुशहाली की राह पर आगे बढ़ेगा I

बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस में सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक केके शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष गौतम नौटियाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमन सिंह, पंकज पवार, मोहम्मद खालिद, राहुल कुमार, विशाल पाल, मोहित कुमार शामिल रहे I

About Author

You may have missed