देहरादून
कोविड-19 वैक्सिनेशन की डोज़ लगवाने के लिए शिव सेना मुख्यालय पर भारी संख्या में छेत्रिये लोग उपस्तिथ रहे।
इस अवसर पर लाभार्थीयो को डोज़ देने से पूर्व शिव सेना उप्प्रमुख शिवम् गोयल एंव शिव सेना नेत्री निधि गुप्ता ने कोविड़-19 की गाइडलाइन पालन के लिए शपथ लेकर संकल्प दिलाया। सभी छेत्र वसियों ने शिव सेना परिवार का आभार जताया। आशा कार्यकरता श्रीमती आरती, सुनीता देवी आदि उपस्तिथ रही। इस दौरान लगभग 600 लोगों को कोविड-19 की डोज़ दी गयी। इस मौके पर डॉक्टर पंकज रौथान, अश्वनी कुमार व अन्य स्टाफ़ उपस्तिथ रहे।
शिव सेना से राजीव कुमार थापा, सूरज सोनकर, निशा मेहरा, रोहित बेदी, रुपम वोहरा, विकास सिंह, रामअवतार गुप्ता, संजय अरोरा, करुणा वोहरा, अशोक मास्टर, बॉबी प्रताप सिंह ,वासु परविंदा, कार्तिक सहगल, जशन चंडोक, सुभाष गुप्ता, शीला सिंह, शशांक सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने दिए युद्धस्तर पर राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से ली चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश, लापता लोगों की खोज के लिए पूरी तत्परता से काम करें राहत और बचाव दल-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण