देहरादून
सानवी नेगी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहराइन’ B. CA पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
सानवी ने बाक्सिंग में खेल निदेशालय उत्तराखण्ड गढ़वाल के सौजन्य से जिला प्रशासन, टिहरी मे स्ट्रेट लेबल मे दिनांक 25 से 27 फरवरी 2023 मे बौराड़ी स्टेडियन टिहरी गढ़वाल मे 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया था, सानवी उत्तराखण्ड की पहली MMA Women फाइटर है। सानंवी M.M.A की ट्रेनिंग म्यूटेन M.MA एकेडमी नेमेच आनंद बिष्ट के नेतृत्व में होती है। जो की fly weight चैंपियन है। सानवी की पहली M. MA नोएडा में जीती थी जो की 48 किग्रा. वर्ग में थी।
सातवी की दूसरी फाइट ताल कटोरा स्टेडियम में 16 जुलाई को हुई थी जिसमे सानवी ने असम की असोरिया तमाग को हराकर अपने उत्तराखण्ड को Represent किया।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से बी.सी.ए पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा सानवी को बौराड़ी स्टेडियम टिहरी गढ़वाल मे 48 किग्रा भार वर्ग मे रजत पदक प्राप्त करने पर कार्यक्रम मे नगर निगम पशु चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डीएस तिवारी व नगर निगम के विधुत प्रभारी रंजीत राणा द्वारा प्रतिक चिन्ह व 5100 रुपए का पुरुस्कार देकर सानवी को सम्मानित किया।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान