देहरादून– उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं आई.वाई.सी एप्प प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजीव भवन (कांग्रेस भवन ) में हुआ । प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुमित्तर भुल्लर द्वारा करी गई । युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश कार्यकारणी बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने शिरकत की और युवाओं का हौसला अफजाई की।वही आई.वाई.सी अप्प का प्रशिक्षण विकास साई द्वारा सभी पदाधिकारियों को दिया गया जिसमें विकास साई द्वारा एप के महत्व और उपयोगिताओ के बारे में जानकारी साझा कर उन्होंने बताया कि इस ऐप से आप जो भी कार्य कर रहे हैं उससे आप सीनियर लीडरशिप से सीधा संवाद स्थापित कर सकते हैं अपने कार्यक्रम को एप्प में लोड करके साथ ही उन्होंने बताया कि इस ऐप से आप और भी लोगों को प्रेरित कर उनको युवा कांग्रेस के साथ जुड़वा सकते हैं साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में इस ऐप का अहम भूमिका रहेगी और इस ऐप के माध्यम से बूथ जोड़ों युथ जोड़ो जैसे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा हो सकेगी । आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में उन सभी मुद्दों को लेकर चर्चा की गई जो कि महत्वपूर्ण है जैसे कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर युवा कांग्रेस की भागीदारी,युवा कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा बूथ जोड़ों यूथ जोड़ों कार्यक्रम, निकाय चुनाव, संगठन का विस्तार विधानसभा से बूथ तक, साथ ही बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम जो कि बेंगलुरु में होना है उसको लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। उत्तराखंड युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन महारा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी युवा बहुत ही लगन के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करे और आप अपनी पहचान अपने कार्य करने की लगन और क्षमता से आम लोगों में एवं नेताओं में बना सकते हैं साथ ही माहरा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी बहुत अहम है, सभी युवा अपने अपने गांव में लोगों से संवाद स्थापित करें उनकी दिक्कतें ,समस्याओं को उठाने का कार्य करें वही जो जवलंत मुद्दे हैं चाहे उसमें अंकिता भंडारी हो, चाहे उसमें भर्ती प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग हो इन सभी मुद्दों को जोर शोर से उठाने का काम करे।
सुमित्तर भुल्लर द्वारा अपने सम्भोधन में कहा गया कि सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून तो बनाया गया लेकिन उसमें अपने आपकी पीठ थप थपाने का काम स्वयं सरकार द्वारा अपने ही युवा मोर्चा और पार्टी पदाधिकारियों से रैलियां निकलवा कर कराया गया साथ ही भुल्लर ने कहा कि आने वाले समय में युवा कांग्रेस मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेगी और पार्टी को बहुमत दिलाने में पीछे नहीं हटेगी ।
प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान द्वारा कहा गया कि युवा साथी सोशल मीडिया के माध्यम से जो प्रदेश के जवलंत मुद्दे हैं उनको उठाने का काम करें साथ ही बेहतर भारत की बुनियाद पर श्री चौहान ने बोलते हुए कहा कि यह ऐसा मौका दूसरी बार हो रहा है जब इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी युवा साथियों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा वही चौहान ने कहा कि बूथ जोड़ों युथ जोड़ों कार्यक्रम से युवा कांग्रेस को बल मिलेगा और साथ ही एक नई टीम का गठन होगा जो कि आने वाले समय में चुनाव में एक अहम भूमिका निभाय गी।
प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट उर्फ बंटू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा का चुनाव बहुत ही अहम होगा जिस में युवाओं की भागीदारी बहुत कुछ तय करेगी और भट्ट ने युवाओं से यह भी अपील की कि 2024 में आदरणीय श्री राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने में युवा शक्ति का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होगा।
इस अवसर पर उपस्थित सह प्रभारी नवनीत कौर ,राष्ट्रीय सचिव रुद्र,राष्ट्रीय सचिव नईम अहमद,शिवा वर्मा,मोहन भंडारी,भूपिंदर नेगी,मोहित मेहता,सिद्धार्थ वर्मा,अमनदीप बत्रा,कविता माही,सोफ़िया मनी, नेहा चौहान,नवीन रमोला,वसीम अकरम,शुभम चौहान,राहुल प्रताप,देवेश उनियाल,राहुल नेगी,आयुष सेमवाल आदि ।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि