निशांत वर्मा,मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि
देहरादून
प्रचंड गर्मी के साथ ही प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं में अचानक तेजी आने से वन महकमा अलर्ट है। बीते 24 घंटे में वनाग्नि की रिकॉर्ड 78 घटनाएं दर्ज की गईं। इसके साथ ही वर्तमान वनाग्निकाल में प्रदेश में वनाग्नि का आंकड़ा 647 पर पहुंच गया है। इनमें कुल 769 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है, जबकि करीब 19 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति का आंकलन किया गया है। बीते छह दिनों की बात करें तो वनाग्नि की 171 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि बीते 24 घंटे में गढ़वाल में 34, कुमाऊं में 41 और संरक्षित वन्यजीव क्षेत्रों में तीन जगह आग लगी है। इससे 98 हेक्टेयर वन क्षेत्रफल को नुकसान पहुंचा है। साथ ही दो लाख रुपये से अधिक आर्थिक नुकसान का आकलन किया गया।
मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि निशांत वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन वनाग्नि की घटनाओं को मोनिटर किया जा रहा है, साथ ही रिस्पॉन्स टाइम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी डीएफओ को निर्देशित किया गया है कि, जिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए एक टीम का गठन कर एक त्वरित रिस्पॉन्स टीम बनाएं, जिससे सामूहिक प्रशासन की जिम्मेदारी तय हो।
वहीं उन्होंने कहा कि, वर्तमान में विभाग के पास मैनपावर की कोई कमी नहीं है, सभी क्रू स्टेशन में संवेदनशील के आधार फायर वॉचर को तैनात किया गया है, साथ ही जरूरत पड़ने पर डीएफओ को फायर वॉचर को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है।
More Stories
लोगो को डरा धमकाकर उनकी जमीन कब्जाने वाले गिरोह को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, दंपति व उनके पुत्रो सहित 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जाना थराली आपदा के घायलों का हालचाल, एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों को बेहतर उपचार का दिया भरोसा, कहा, प्रभावित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार
आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला, प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन