देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सूचना पत्र जारी कर सहायक अध्यापक (L.T.) भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर जानकारी दी है। सहायक अध्यापक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इसके इंतजार में हैं कि आखिर परीक्षा कब होगी। वहीं अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सभी आवेदकों को साफ कर दिया है कि लिखित परीक्षा अप्रैल में होगी। आयोग के अनुसार, सहायक अध्यापक की यह परीक्षा 25 अप्रैल को प्रस्तावित है। आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर भी अंतिम रुप दिया जा रहा है। आयोग ने जानकारी दी है कि जल्द लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी और अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी।
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने दिए युद्धस्तर पर राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से ली चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश, लापता लोगों की खोज के लिए पूरी तत्परता से काम करें राहत और बचाव दल-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण