देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 का प्रकोप अब धीरे-धीरे खत्म होता हुआ नजर आ रहा है,और पूरी तरीके से उत्तराखंड में कोरोना वायरस पर नियंत्रण है। वही कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के स्कूल कब खुलेंगे इसको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। ना ही सरकार का ध्यान इस ओर अभी जा रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल भी खुल चुके हैं। वही उत्तराखंड के प्राथमिक शिक्षक भी अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि कक्षा एक से पांच तक के स्कूल सरकार को खोल देना चाहिए। प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान का कहना है कि वह सरकार से मांग करते हैं कि कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के स्कूल प्रदेश में खोले जाने चाहिए । जिससे कि छात्रों की पढ़ाई सुचारू हो सके तो,वहीं छात्रों का भविष्य भी सुधर सके क्योंकि पिछले 1 साल से स्कूल पूरी तरीके से बंद है। प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान का कहना है कि उत्तर प्रदेश में स्कूल खुलने की वजह से कई स्कूलों में ऐसी स्थिति आ रही है कि उत्तराखंड में स्कूल न खुलने की वजह से उत्तर प्रदेश की ओर कई अभिभावक रुक कर रहे हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि आखिरकार प्रदेश सरकार कब तक कक्षा 1 से 5 तक स्कूलों को खोलने का फैसला लेती है। जिसे कि उत्तराखंड में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो सके। लेकिन जिन शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाना है उन शिक्षकों ने सरकार से मांग कर दी है कि वह पूरी तरीके से बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार है।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी