नई दिल्ली
नई दिल्ली में टाइम्स ग्रुप के कार्यक्रम इकोनोमिक टाइम्स सप्लाइ चेन और लॉजिस्टिक समिट में देश में बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक को लेकर हुई चर्चा में उत्तराखंड को सप्लाई चेन मैनेजमैंट और लॉजिस्टिक के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। दिल्ली के डॉ. भीमराव अंबेडकर इन्टरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा प्रदान किये गये।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में लगातार विकास हो रहा है। सड़क परिवहन सुविधाएं भी काफी विकसित हो चुकी हैं। देश में लगातार सड़कें और संसाधन तैयार हो रहे हैं, जो कि सप्लाई चेन में मददगार साबित हो रही हैं। वहीं लॉजिस्टिक के लिहाज से भी नई जगहें और डेस्टिनेशन बन रहे हैं। जिसमें उत्तराखंड भी उद्योग जगत की नजर में है। उत्तराखण्ड बढ़ती सड़कें और यातायात की सुविधा, व्यापार, सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। देश के भूतल परिवहन और हाईवे मंत्री के हाथों ये पुरस्कार मिलना राज्य के लिए गौरव की बात है।
राज्य की ओर से दिल्ली में उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया।
More Stories
डा. नंदकिशोर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत* *अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली* *स्वास्थ्य विभाग एनएमसी को भेजेगा बर्खास्त चिकित्सकों की सूची
सूबे में सहकारिता के विस्तार को होगा दो दिवसीय मंथन, सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के दिये निर्देश