देहरादून
डॉ० आर० राजेश कुमार स्वास्थ्य सचिव द्वारा आज बताया गया कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड- 19 वैक्सीन (COVISHIELD ) की 90,500 डोज राज्य को प्राप्त हो गई है। भारत सरकार द्वारा प्राप्त वैक्सीन से प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति बढ़ेगी तथा सभी जिला चिकित्सा अधिकारियो को यह आदेश दे दिया गया है कि वह प्रदेश में टीकाकरण की गति में और तेजी लाये।
स्वास्थ्य सचिव द्वारा बताया गया कि भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन प्रदेश के सभी जनपदों में वितरित की जा चुकी है। जनपद अल्मोडा को 4100, बागेश्वर – 1800, चमोली-2400, चम्पावत 2000, देहरादून- 18900, हरिद्वार- 18400, नैनीताल-8500, पौड़ी गढ़वाल- 5000 पिथौरागढ-4000, रूद्रप्रयाग-1600, टिहरी गढ़वाल-3600, उधमसिंह नगर 18,400 एवं उत्तरकाशी- 1800 डोज वितरित की गई है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा यह अपेक्षा आमजन से की गई है कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन किसी कारण छूट गया है यह जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों मे जाकर वैक्सीन लगवायें सचिव महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि वर्तमान में प्रदेश में वैक्सीन को कोई कमी नहीं है। प्रत्येक जनपद में शीघ्र ही उनकी आवश्यकतानुसार और वैक्सीन वितरित की जायेंगी।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित