देहरादून: उत्तराखंड पुलिस प्रशासन उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने को विशेष रूप से प्रयासरत है जिसका प्रमाण एंटी नारकोटिक्स का गठन है। सीमांत क्षेत्र होने के कारण यहां नशा के कारोबारी विशेष रूप से अपनी पहुंच बढ़ाते हैं, जिससे युवा पीढ़ी को लक्षित किया जाता है।
बुधवार को डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जनता से अपील की कि यदि कोई एंटी ड्रग अभियान में कोई जानकारी या अपना सहयोग देना चाहे तो वह मोबाइल नंबर 9412029536 पर अपनी कंप्लेंट दर्ज करवा सकता है। उत्तराखंड सरकार चाहती है कि हमारे युवा नशे की लत में न आने पाएं इसीलिए उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग फ्री बनाने के लक्ष्य के साथ पुलिस विभाग ने एंटी नारकोटिक्स का गठन कर दिया गया है जो कि राज्य स्तर पर एसटीएफ की टीम के तौर पर काम करेगी। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर यह टास्क फोर्स एसएसपी के अंडर में काम करेगी, ड्रग डीलर्स पर कार्रवाई करने के साथ साथ यह टीम जन जन तक जागरूकता फैलाने का काम भी करेगी।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़