देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में आज 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1953 संक्रमित हुए हैं। वहीं 483 लोग ठीक हुए हैं। इस समय प्रदेश में सक्रिय मरीज 10,770 हैं। जिनका उपचार चल रहा है।
प्रदेश ने अब एक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,14,024 तक जा पहुंचा है। वहीं 99,380 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,793 लोगों की जान जा चुकी है।
आज अल्मोड़ा में 92, बागेश्वर में 6, चमोली में 8, चम्पावत में 28, देहरादून में 796, हरिद्वार में 525, नैनीताल में 205, पौड़ी में 79, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 78, उधमसिंह नगर में 118 और उत्तरकाशी में 8 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में आज 533 केंद्रों पर 30,600 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। साथ ही अभी तक कुल 2,02,944 लोगों को दूसरी डोज लगी।
कंटेन्मेंट जोन:
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने दिए युद्धस्तर पर राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से ली चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश, लापता लोगों की खोज के लिए पूरी तत्परता से काम करें राहत और बचाव दल-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण