देहरादून
शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ निर्वाचन की तैयारियों तथा बजट के विभिन्न मदों की समीक्षा बैठक की।
विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य के निकायों की सीमाओं के विस्तार तथा वार्डो के परिसीमन की प्रक्रिया फरवरी माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों में चल रहे ओबीसी के सर्वे को समय बाद पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने नगर निकायों के उच्चीकरण के सम्बंध में अंतिम रूपरेखा तैयार की जाए। मंत्री डॉ अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग में बजट के सभी मदों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उपलब्ध बजट के सापेक्ष शत-प्रतिशत धनराशि 15 दिन में अवमुक्त की जाए।
इस मौके पर शहरी विकास विभाग के निदेशक डॉ नवनीत पांडे, उपसचिव प्रदीप शुक्ला, अनु सचिव अनिल काला आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग