शहरी विकास मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ निर्वाचन की तैयारियों तथा बजट के विभिन्न मदों की समीक्षा की बैठक

देहरादून

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ निर्वाचन की तैयारियों तथा बजट के विभिन्न मदों की समीक्षा बैठक की।

विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य के निकायों की सीमाओं के विस्तार तथा वार्डो के परिसीमन की प्रक्रिया फरवरी माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों में चल रहे ओबीसी के सर्वे को समय बाद पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने नगर निकायों के उच्चीकरण के सम्बंध में अंतिम रूपरेखा तैयार की जाए। मंत्री डॉ अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग में बजट के सभी मदों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उपलब्ध बजट के सापेक्ष शत-प्रतिशत धनराशि 15 दिन में अवमुक्त की जाए।

इस मौके पर शहरी विकास विभाग के निदेशक डॉ नवनीत पांडे, उपसचिव प्रदीप शुक्ला, अनु सचिव अनिल काला आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed