देहरादून
अद्वितीय दिव्य केंद्र श्री 11 मुखी हनुमान जी धाम जामुन वाला देहरादून मैं बाबा भवानी गिरी जी महाराज संस्थापक के सानिध्य में हनुमान जयंती और स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की हनुमान जी का आशीर्वाद लिया तथा तथा भंडारा ग्रहण किया व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से श्री राजेंद्र सिंह कुंवर वीर बहादुर छेत्री जीत बहादुर गुरुंग श्रीमती गीता गुरु विजय कुमार वीरेंद्र सिंह मोहन सिंह मिथिलेश कुमार हिमांशु राकेश लामा शशिकांत कुमार कालूचंद सहित पूरी एकादश मुखी हनुमान मंदिर समिति ने किया।
बता दे कि 11 मुखी हनुमान मंदिर जामुन वाला एक अलौकिक और अद्वितीय धाम है यह मंदिर पूर्व में टपकेश्वर महादेव पश्चिम में मांडू सिद्ध बाबा उत्तर में मां संतोला देवी तथा दक्षिण में बालाजी धाम के मध्य नून नदी के तट पर ग्राम जामुन वाला देहरादून में स्थित है इस धाम के संस्थापक बाबा भवानी गिरी जी महाराज के सानिध्य में हनुमान जयंती तथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता