देहरादून
यूनियन बैंक ने आज बच्चों के लिए अपनी नई योजना यूनियन मुस्कान के बारे में लोगों के जागरूक किया जिसमे 5 सौं रुपए जमा कराकर 2 लाख तक का बीमा मिल पायेगा।साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी ग्राहकों को बताया। जैसे (PMSBY. PMJJBY APY) FD 599 दिन ब्याज 7% और सीनियर सिटीजन 7,50 GOLD LOAN आदि देहरादून की 25 शाखाओं से आसानी से मिल पायेगा।
यूनियन बैंक के DGM सुनील जेटली, उप महा प्रबंधक. लोकनाथ साहू, अनिल बिष्ट . सुरेंद्र गुसाई,अखिलेश चौधरी,अंकुर बरतरिया दीपक रावत , बी के ऊझा, नवीन कुमार, राजकुमार श्याम लाल टीम देहरादून आदि ने अपनी अलग अलग शाखाओं में जाकर लोगो को बताया जिनमे नगर निगम शाखा,देहरादून मुख्य शाखा,लाडपूर शाखा और जाखन शामिल रही।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक