देहरादून
टाउन हाल में फोटोग्राफर एसोसिएशन एवम दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान से शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए परिवार एवम देश की रक्षा को अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सैनिकों के परिजनो को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में राज्य निर्माण के दौरान गाए गए जन गीत लोक गीत देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुत किया गया। जिसमें देहरादून के मशहूर गायक एलेकजेंडर एवम संध्या मुखर्जी ओम बधानी हनी प्रकाश थापा सुरेंद्र शहीद दीपक नेनवाल की पुत्री लावण्य के गीतों ने मंत्र मुग्ध कर दिया वही रुद्रांश योगशाला के सदस्यों ने भी सुंदर प्रस्तुति देकर लोगों की वाहवाही लूटी। पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी राजपुर विधायक खजान दास मेयर सुनील उनियाल गामा हीरा सिंह बिष्ट लाल चंद शर्मा अशोक वर्मा टीटू त्यागी आनंद त्यागी महेश जोशी रविंद्र जुगरान अजय राणा गौरव ने शहीदों को नमन पुस्तक का विमोचन किया । इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी पार्षद प्रवेश त्यागी देवेंद्र सिंह प्रदीप जोशी आनंद बहगूना आंगन बाड़ी संगठन की अध्यक्षा रेखा पुरण सिंह लिंगवाल मोहन खत्री जगमोहन नेगी आदि उपस्थित थे। रुद्रांश योगशाला की ओर से योग गुरु सुशील भट्ट,चिराग,मयंक,अंजू, सृष्टि,सिमरन,कविता,नितिका,अंकिता,सक्षम, शुभम,आशीष आदि मौजूद रहे। आयोजनकर्ता टीटू त्यागी ने मंगेश रश्मि खत्री को सम्मानित किया।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी