देहरादून
टाउन हाल में फोटोग्राफर एसोसिएशन एवम दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान से शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए परिवार एवम देश की रक्षा को अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सैनिकों के परिजनो को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में राज्य निर्माण के दौरान गाए गए जन गीत लोक गीत देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुत किया गया। जिसमें देहरादून के मशहूर गायक एलेकजेंडर एवम संध्या मुखर्जी ओम बधानी हनी प्रकाश थापा सुरेंद्र शहीद दीपक नेनवाल की पुत्री लावण्य के गीतों ने मंत्र मुग्ध कर दिया वही रुद्रांश योगशाला के सदस्यों ने भी सुंदर प्रस्तुति देकर लोगों की वाहवाही लूटी। पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी राजपुर विधायक खजान दास मेयर सुनील उनियाल गामा हीरा सिंह बिष्ट लाल चंद शर्मा अशोक वर्मा टीटू त्यागी आनंद त्यागी महेश जोशी रविंद्र जुगरान अजय राणा गौरव ने शहीदों को नमन पुस्तक का विमोचन किया । इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी पार्षद प्रवेश त्यागी देवेंद्र सिंह प्रदीप जोशी आनंद बहगूना आंगन बाड़ी संगठन की अध्यक्षा रेखा पुरण सिंह लिंगवाल मोहन खत्री जगमोहन नेगी आदि उपस्थित थे। रुद्रांश योगशाला की ओर से योग गुरु सुशील भट्ट,चिराग,मयंक,अंजू, सृष्टि,सिमरन,कविता,नितिका,अंकिता,सक्षम, शुभम,आशीष आदि मौजूद रहे। आयोजनकर्ता टीटू त्यागी ने मंगेश रश्मि खत्री को सम्मानित किया।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग