देहरादून
आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एआईसीसी दिल्ली से 20 राजपुर विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेनिंग हेतु बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया l यह प्रशिक्षण शिविर डालनवाला राजीव गांधी सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया l इस अवसर पर बूथ कार्यकर्ताओं को 4 घंटे की बूथ संचालन की अहम ट्रेनिंग दी गई l बूथ ट्रेनिंग का संचालन चंदन कुमार रॉय जी द्वारा किया गया और आखिर में सभी ने बूथ प्रशिक्षण शिविर के आयोजक पूर्व विधायक राजकुमार को धन्यवाद दिया l इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, राजपुर विधानसभा प्रभारी जगदीश धीमान, नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र पाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, अशोक कोहली, नागेश रतूड़ी, पार्षद अर्जुन सोनकर, देविका रानी, मीना बिष्ट, निखिल कुमार, संदीप चमोली, आयुष सेमवाल, भूपेंद्र बिष्ट, इमराना परवीन, देवेन्द्र कौर, उषा रानी, संगीता सोनी, दानिश कुरेशी, अमि चंद सोनकर, जहांगीर खान, नीरज नेगी, अजय बेनवाल, विजय रतूड़ी, विकास नेगी, मलकीत सिंह, मोंटी, केशर जहां, शाहीन कुरेशी, मीनाक्षी, गीता, अशोक शर्मा, हेमराज, कैलाश अग्रवाल, पंकज शशी, ध्यानू, शशांक थपलियाल, अतर कली, लेखराज, अशोक, राजीव सरीन, विकी, अमित, अतुल सिंह, आशु, अशरफ, शिवम गुप्ता, नमन, रवि फूकेला, बबलू, यश, राहुल आदि मौजूद थे l
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने