UKSSSC पेपर लीक मामला,पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार को दिए सुझाव, अन्य राज्यों में भी लिंक पाए जाने पर होनी चाहिए सीबीआई जांच

देहरादून

सरकार को सुझाव

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने uksssc पेपर लीक मामले में एक बार फिर अपने बयान पर अडिग रहते हुए कहा कि उनके द्वारा पूर्व में जो आयोग को बंद करने की मांग की गई थी वह उनका पिछला बयान था लेकिन वर्तमान में जिस प्रकार से इस पूरे परीक्षा में धांधली हुई है और एसटीएफ ने जो अभी तक की कार्रवाई की है उससे वह संतुष्ट है और अभी भी कई और आरोपियों का गिरफ्तार होना बाकी है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एसटीएफ को अब उन कोचिंग सेंटर पर भी नजर रखनी चाहिए जिनके अधिकाधिक संख्या में छात्र निकल रहे हैं कहीं ऐसा ना हो कि यह कोचिंग सेंटर भी इस धांधली प्रक्रिया का एक हिस्सा बन रहे हो।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी राज्य के भीतर एसटीएफ बेहतर काम कर रही है और आरोपियों को धर पकड़ने का उन का सिलसिला जारी है लेकिन अगर जांच का दायरा बड़ा होता है और अन्य राज्यों में भी इसके लिंक पाए जाते हैं तो फिर सरकार को इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए ताकि सच्चाई सबके सामने उजागर हो सके ।

 

About Author

You may have missed