देहरादून
प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज
करीब 03.00 बजे देर रात्रि में नन्दा की चौकी के पास 01 अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार 02 व्यक्ति घायल हो गये। जिसकी सूचना जरिये कंट्रोल रूम प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को अस्पताल पंहुचाया गया,जहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों के पंचायतनामे की कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।घटना के संबंध में जांच की जा रही है।
*नाम पता मृतक*
1-अमन गोस्वामी पुत्र दुर्गेश उर्फ दुर्गी गोस्वामी उम्र 28 वर्ष नि0 नन्दा की चौकी प्रेमनगर
2-सागर सिंह रावत उर्फ सन्नी पुत्र रणवीर सिंह रावत उम्र 32 वर्ष नि0 ढाकोवाली प्रेमनगर देहरादून

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
दून पुलिस का हाथ थाम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देने निकले हज़ारों कदम, “लौह पुरुष” श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फोर यूनिटी” दौड़ का किया गया आयोजन
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख एकता परेड में उत्तराखंड की झांकी में राज्य के विभिन्न रूप-रंगों की छटा बिखरी
मुख्यमंत्री ने किया ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शानदार शुभारंभ, नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार