हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित सात दुकानों पर कांवड़ मेले के दौरान चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास चोरी का सामान भी बरामद किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोर कॉलेज के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों दोबारा किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे। थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में मंगलौर निवासी जीशान और भगवानपुर निवासी गुलबाहर को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दुकान से चोरी सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पूर्व में पेट्रोल पंप पर हथियारों के बल पर लाखों की लूट और भगवानपुर में एक चोरी के मामले में दोनों जेल जा चुके हैं।

More Stories
शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली बडी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 3 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 पेटी अंग्रेजी शराब व 128 पेटी देसी शराब हुई बरामद
मुख्यमंत्री धामी के विजन को ज़मीन पर उतारने में जुटा आवास विभाग, सचिवालय में आधुनिक कार्यालय भवन निर्माण को मिली रफ्तार, औचक निरीक्षण में आवास सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की शिष्टाचार भेंट, कुशलक्षेम जाना सीएम धामी ने अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए