ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 11/12-11-2024 की देर रात्री ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर के सम्बंध में जानकारी करने पर उक्त कन्टेनर एच0आर0 55 जे0-4348 अशोका लिलेंड टस्कर सुपर, वी०आर०सी० लॉजिस्टिक प्रा0लि0 पटेलनगर गुडगांव, नई दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ, जिनसे जानकारी करने पर उक्त कम्पनी द्वारा उक्त वाहन को वर्ष 2015 में नरेश गौतम निवासी सहारनपुर, उ0प्र0 को बेचना तथा नरेश गौतम द्वारा वर्तमान में उक्त वाहन को HDD मशीन के साथ अभिषेक चौधरी पुत्र मुकेश चौधरी, निवासी मुहाना, मेरठ को किराये पर दिये जाने की जानकारी मिली।

अभिषेक चौधरी द्वारा उक्त वाहन को अक्टूबर 2024 में मेरठ से देहरादून लाया गया था, जिसे काम न मिलने के कारण वह ट्रांसपोर्ट नगर पटेलनगर में ही खडा रखता था तथा यदा कदा मशीन पहुँचाने का काम मिलने पर उक्त वाहन से HDD मशीन को आस पास की जगह पहुँचा देता था। घटना की रात्री उक्त कंटेनर वाहन HDD मशीन को कौलागढ़ में चल रहे ड्रिलिंग के कार्य के लिए कौलागढ़ लेकर जा रहा था, जिसे रामकुमार उर्फ रामू पुत्र तेजपाल, निवासी ग्राम इस्माईलपुर, पोस्ट बिहारीगढ सहारनपुर,उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष चला रहा था।

घटना के समय कन्टेनर चालक अपने वाहन को किशन नगर की ओर से सामान्य गति से कौलागढ़ की ओर ले जा रहा था। ONGC चौक पर कंटेनर को सीधे कौलागढ़ रोड की ओर ले जाने के दौरान चौक से पूरा कंटेनर लगभग निकल ही गया था तभी अचानक बल्लूपुर की ओर से आ रही इनोवा कार उक्त कन्टेनर के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घटना के बाद से कंटेनर चालक लगातार फरार चल रहा था, जिसे पुलिस द्वारा तलाश कर पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। पूछचाछ में कन्टेनर चालक द्वारा बताया गया कि घटना की रात्रि ओएनजीसी चौक पर बल्लूपुर की ओर से आ रही एक इनोवा कार कन्टेनर के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, दुर्घटना के बाद वह कन्टेनर के पिछले हिस्से की ओर गया, जहाँ दुर्घटनाग्रस्त वाहन तथा वाहन में सवार व्यक्तियों के शव पड़े थे, जिसे देखकर वह घबरा गया तथा दुर्घटना का जिम्मेदार उसे माने जाने के डर से अपनी तथा अपने वाहन की पहचान छुपाने के लिए घटनास्थल से कन्टेनर की नम्बर प्लेट को लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद पकड़े जाने के डर से चालक द्वारा अपना मोबाईल फोन बन्द कर दिया तथा अपने घर को न जाकर किसी अज्ञात स्थान पर छुप गया था।

घटना के बाद चालक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को न देकर मौके से फरार होने तथा अपनी व अपने वाहन की पहचान छुपाने के उद्देश्य से वाहन की नम्बर प्लेट को घटनास्थल से हटाकर साक्ष्यों को छुपाने के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

About Author

You may have missed