उत्तराखण्ड के सभी फायर स्टेशनों पर दी गई शहीद फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि, 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में माल वाहक जहाज फोर्टस्टीकेन में लगी आग को बुझाने में 66 अग्निशमन जवान हुए थे शहीद।

देहरादून

मुंबई में 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में माल वाहक जहाज फोर्टस्टीकेन में लगी आग को बुझाने में 66 अग्निशमन जवान शहीद हो गए थे। अपने कर्त्तव्य दौरान शहीद फायर कर्मियों के सम्मान में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।

विगत वर्ष 02 फायर कर्मी अपने कर्त्तव्य के दौरान शहीद हुए हैं –
1. Leading Fireman #Ravindra_Misra – Bihar Fire Service
2. Fireman #Balu_Dam_Deshmukh – Maharastra Fire Service

आज प्रदेश के सभी फायर स्टेशनों पर शहीद फायर कर्मियों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा उसके पश्चात अपने-अपने क्षेत्रों में जन जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अग्नि सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक किया गया।
इस दौरान एक सप्ताह तक लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

#FireServiceDay #UttarakhandFireService
#UttarakhandPolice #Uttarakhand

About Author

You may have missed