मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी में आफत की बारिश जारी है। इसी बीच रविवार को शाम को मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कैम्पटी फाल में उफान आ गया। लेकिन गनीमत ये रही कि कैम्पटी फॉल का आनंद लेने कैमपटी फाल में पर्यटक ना के बराबर थे जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया बता दे कि अकसर कैम्पटी फाल में पर्यटकों की भारी भीड़ होती थी। खबरों के मुताबिक, भारी बारिश के बाद कैम्पटी फॉल में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। पानी का बहाव इतना तेज होने से कैम्पटी फॉल में हंडकप मच गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल फॉल में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। साथ ही मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को भी वहां से हटा लिया गया। कैम्पटी पुलिस ने बताया कि रविवार को शाम के समय अचानक कैम्पटी फाल का जलस्तर बढ़ गया जिससे कैम्पटी फॉल मे अफरा तफरी मच गई जिसके बाद पुलिस द्वारा कैम्पटी फॉल में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया वही सुरक्षा की दृष्टि से कैम्पटी फॉल को खाली करवा लिया गया। उन्होने कहा कि देर शाम को कैम्पटी फाल का जलस्तर सामान्य हो गया था।
More Stories
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार