देहरादून:कंस्ट्रक्शन साइट में बनी पानी की हौदी और खुली टंकियां मासूमों के लिए काल साबित हो रही हैं। अब देहरादून में ही देख लें, यहां कंस्ट्रक्शन साइट में बने पानी के टैंक में डूबने से 2 साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना प्रेमनगर इलाके की है। यहां पौंधा क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है। साइट पर पानी का खुला टैंक है। निर्माणाधीन साइट पर बिहार के बेगूसराय का रहने वाला मजदूर अनिल अपने परिवार के साथ रहता है। वो साइट पर मजदूरी करता है। बीते दिन अनिल का 2 साल का बेटा सुंदरम घर के पास खेलते हुए पानी के टैंक में गिर गया। दुर्भाग्य से हादसे के वक्त आस-पास कोई नहीं था, जिस वजह से सुंदरम के साथ हुए हादसे के बारे में पता नहीं चल सका।
बच्चा काफी देर तक नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। तब परिजनों ने देखा कि बच्चा घर के पास बनी हौदी में डूब गया है। परिजनों ने इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे को किसी तरह टैंक से बाहर निकाला और इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मासूम सुंदरम की सांसें थम गई थीं, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रेमनगर के प्रभारी अजय रौतेला ने बताया कि सूचना मिलते ही बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। अगर आपके घर में या आस-पास खुल टैंक है, तो सतर्क रहें। इन्हें हमेशा ढंक कर रखें। छोटे बच्चों को टैंक या पानी की टंकी के करीब न जाने दें।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता