मंसूरी
मसूरी गांधी चौक पर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने में लगे पुलिस के जवानों के साथ पर्यटकों द्वारा अभद्रता की गई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया। बताया जा रहा है कि मसूरी गांधी चौक पर माल रोड से आ रहे वाहन को पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिये रोका गया जिससे कि दूसरी ओर से आ रहे वाहनों को निकाला जा सके इसी को लेकर मालरोड बैरियर पर वाहनों पर बैठे पर्यटकों के द्वारा पुलिस के साथ उनकी गाड़ी को रोकने पर अभद्रता की जिस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई वहीं पुलिस द्वारा काफी मुश्किल पर्यटकों को समझाने की कोशिश की गई परंतु पर्यटक एक ना माने और उनके साथ अभद्रता करने लगे। जिस पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा पुलिस का समर्थन करते हुए पर्यटक को को जबरदस्त फटकार लगाई ऐसे में स्थानीय लोगों ने र्प्यटकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले को शांत कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
बता दें कि आए दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी है मसूरी में पुलिस बल की भारी कमी है और ऐसे में मुख्य चौहररहों पर मात्र एक दो पुलिसकर्मियों के भरोसे ही यातायात व्यवस्था चल रही है जिसको लेकर मसूरी में पुलिस फोर्स बढ़ाए जाने को साथ मसूरी में मसूरी पुलिस के सभी पदों को भरने का आग्रह किया । परंतु उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मसूरी में 96 पुलिस कर्मी के अनुपात में मात्र 30 पुलिसकर्मी की नियुक्ति हैं। वहीं सात उप निरीक्षक की जगह मात्र दो नियुक्त है व एक एसएसआई और कोतवाल है।सवाल उठता है कि मसूरी जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल पर पुलिस की भारी कमी है इसको लेकर कई बार स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भी मसूरी में पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिये कहा गया है परंतु इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
More Stories
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार