देहरादून
पाबंदियां हटी तो उमड़े पर्यटक, साढ़े 3 महीने में 11 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे मसूरी-देहरादून
कोरोना की पाबंदियां हटने और मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के बाद पर्यटकों ने उत्तराखंड की शांत वादियों की ओर रुख कर दिया है।
कोरोना की पाबंदियां हटने और मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के बाद पर्यटकों ने उत्तराखंड की शांत वादियों की ओर रुख कर दिया है। इस साल साढ़े तीन महीने में 11 लाख से ज्यादा पर्यटक देहरादून जिले के पर्यटक स्थलों का दीदार कर चुके हैं। पर्यटकों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। इससे पर्यटन कारोबारियों में उत्साह का माहौल है।
जिले में मसूरी, सहस्त्रधारा, ऋषिकेश और चकराता देशी-विदेशी पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है। प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज इन स्थलों का दीदार करने के लिए पर्यटक आते हैं। कोरोना काल से पहले हर महिने लाखों पर्यटक यहां आते थे, लेकिन मार्च 2020 में जैसे ही कोरोना संकट शुरू हुआ पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ गया था। पूरे साल सात लाख पर्यटक जिले में पहुंचे। जबकि 2021 में करोना संकट कम हुआ तो 28 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। इस बार पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। 31 मार्च तक 8 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। पिछले 15 दिनों में भी तीन लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके हैं। इस बार कोविड काल के बाद रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचने के आसार हैं। जिला पर्यटन अधिकारी यशपाल चौहान ने बताया कि अब चारधाम यात्रा सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में पर्यटकों की संख्या भी और बढ़ने की उम्मीद है।
विदेशी पर्यटकों की भी बढ़ने लगी संख्या
वर्ष 2019 में 29 हजार विदेशी पर्यटक देहरादून जिले में आए थे। लेकिन कोरोना संकट शुरू होने के बाद विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आ गई थी। 2020 में 6951 और 2021 में 1675 विदेशी पर्यटक आए हैं। इस बार साढ़े तीन महीने में 1500 से ज्यादा विदेशी पर्यटक पहुंच चुके हैं।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ