डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए नगर निगम हुआ एक्टिव, वार्डों में चलाया जा रहा है फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं के छिड़काव का सघन अभियान

देहरादून

●नगर निगम की टीम ने आज 37 वार्डों में वृहद फाॅगिंग अभियान चलाया जिसमें 05 बडे वाहन तथा 100 छोटी मशीनों का प्रयोग किया गया। इस फाॅगिग अभियान के तहत आज वार्ड 05 धोरण, वार्ड 08 साला वाला, वार्ड 09 आर्य नगर, वार्ड 13 डीएल रोड, वार्ड 14 रिसपना, वार्ड 03 रांझावाला, वार्ड 10 डोभालवाला, वार्ड 64 नेहरू ग्राम, वार्ड 65 डोभाल चौक, वार्ड 66 रायपुर, वार्ड 12 किशननगर, वार्ड 15 करनपुर , वार्ड 31 कौलागढ़, वार्ड 33 यमुना कालोनी, वार्ड 34 गोविन्दगढ, वार्ड 16 बकरआलवआलआ, वार्ड 17 चक्खु वाला, वार्ड 19 घंटा घर, वार्ड 22 तिलक रोड, वार्ड 23 खुडबूडा, वार्ड 27 झंडा मोहल्ला, वार्ड 49 भगत सिंह कॉलोनी, वार्ड 59 गुजराडा मानसिंह, व्हाट 60 डाडा लखोड, वार्ड 61 आम वाला तरला, वार्ड 62 नानूर खेड़ा,वार्ड 63 लाडपुर, वार्ड 83 केदारपुर , वार्ड 85 मोथरेवाला, वार्ड 87 पित्थुवाला , वार्ड 88 मेहूवाला 1, वार्ड 89 मेहूवाला 2 में सघन फाॅगिंग की गयी।
●नगर निगम की टीम ने 8 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन से 11 वार्डों में नालियों, नालों के साथ ही ऐसी सभी चिन्हित जगहों में लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव किया जहां डेंगू के लार्वा पाये जाने की सम्भावनायें थी। इन वार्डों में वार्ड सं0-30 डालनवाला दक्षिण, वार्ड सं0-36 विजय नगर , वार्ड सं0-09 आर्य नगर, वार्ड सं0-01 मालसी , वार्ड सं0-4 राजपुर, वार्ड सं0-03 रांझावाला, वार्ड सं0-86 सेवलाकला, वार्ड सं0-69 रीठामडी , वार्ड सं0-35 सुमननगर, वार्ड सं0-21 एम के पी, वार्ड सं0-40 सीमाद्वार है।
●नगर निगम की 12 टीमों ने 12 सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में डेंगू लार्वा का चैकिंग अभियान चलाते हुए कुल 34 स्थानों से डेंगू के लार्वा नष्ट किये तथा 16500/- का चालान वसूला।

*नगर आयुक्त  ने स्वयं किया क्षेत्र में जाकर नगर निगम टीम द्वारा की जा रही फाॅगिंग एवं स्प्रे का निरीक्षण*

नगर आयुक्त ने भगत सिंह कालोनी वार्ड सं0-49 में पहुँचकर नगर निगम टीम द्वारा चलाये जा रहे फाॅगिंग अभियान का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होने वार्ड सं0- 47 चन्दर रोड तथा डालनवाला में जाकर फाॅगिग एवं लार्वानाशक दावाओं के छिड़काव करने की कार्यवाही का निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त महोदय ने नगर निगम देहरादून की क्षेत्र की जनता से अपील की है कि सभी क्षेत्रवासी अपने-अपने घरों/कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में डेंगू के लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों की साफ-सफाई रखें तथा अपने घरों /कार्यालयों/प्रतिष्ठानों के आस-पास ऐसी कोई भी जगह दिखे जहां पानी हो अथवा जहां डेंगू के लार्वा होने की सम्भावना हो तो तुरन्त नगर निगम को इसकी सूचना देकर डेंगू के रोकथाम की लड़ाई लड़ने में सहयोग प्रदान करें।

About Author

You may have missed