शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधूरे कार्य को पूर्ण करने को युवा कांग्रेस ने किया कार्यालय का घेराव, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

 

देहरादून

युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहित मेहता के नेतृत्व मै स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अधूरे कार्य को पूर्ण करने हेतु ज्ञापन दिया गया।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सभी कार्य 30 जून तक पूर्ण करने की बात कही गई थी जो कि आज तक आधे अधूरे पड़े हुवे हैं, जिसके कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तथा बारिस में जगह जगह कीचड़ जल प्रभाव से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसको अति शिर्घ पूरा किया जाए तथा कार्यदाई संस्था पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाए जिसकी बात पूर्व में भी कही गई थी परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के नेता रितेश छेत्री द्वारा अपनी मुख्य मांगे ज्ञापन के माध्यम से स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अवगत कराई _:
1) परियोजना की साइट पर जहा जहा जोखिम है वहा पर्याप्त सुरक्षा संकेतक लगाया जाए।
2) सडक पर पड़े गड्ढों को तत्काल भरा जाए जिससे दुर्घटना रोकी जा सके।
3) स्मार्ट सिटी के लिए ऑडिट संस्था का गठन किया जाए।
4) जहा ट्रैफिक का भार ज्यादा है वहा कार्य पहले पूर्ण किये जाए।
5)शहर मै हुई नाली का अतिक्रमण का कार्य शीघ्र किया जाए जिससे वहा हुए जल भराव के कारण डेंगू की रोक थाम की जा सके।
6) शहर मै कही जगह शिविर के ढक्कन सड़को के ऊपर है जो दुर्घटना के कारण बना हुआ है कृपया इस कार्य को शीघ्र ठीक किया जाए तथा इस कार्य के ठेकेदार की जाँच की जाए।

इस मोके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रशाद भट्ट बंटू व जिला उपाध्यक्ष मोहित मेहता ने कहा की यदि 10 दिन मै हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो युवा कांग्रेस द्वारा इसका उग्र अन्धोलन किया जायेगा।

इस मोके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट बंटू, देहरादून जिला प्रभारी नवीन रमोला ,जिला उपाध्यक्ष मोहित मेहता, युवा नेता पियूष जोशी, प्रदेश सचिव फारूक राव, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक बिष्ट, वसीम, कांग्रेस पार्षद कोमल वोहरा, पार्षद संगीता गुप्ता, हिमांशु रावत, सोनू बिष्ट, अब्दुल समद, अमन सिंह अभिषेक मेहता, गुरू, अर्पित, शुभम, आकाश, गौतम, ताज, शाद दारा, सलमान, आयान, आदि लोग उपस्थित रहे!

About Author

You may have missed