देहरादून
देश में वन्यजीवों के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राजाजी नेशनल पार्क से बाघ गायब हो रहे हैं, ताजा मामला उस बाघिन का है, जिसे हाल ही में कॉर्बेट नेशनल पार्क से राजाजी में लाया गया था। हैरानी की बात यह है कि पिछले लंबे समय से इस बाघिन को ट्रेस नहीं किया जा सका है. और जिम्मेदार अधिकारियों को कई दिनों बाद जाकर इसकी जानकारी दी गई. ये मामला इसलिए और भी ज्यादा गंभीर हो जाता है क्योंकि राजाजी नेशनल पार्क में इससे पहले भी एक बाघ लापता हो चुका है जिसका सुराग आज तक नहीं लगाया जा सकता।
-राजाजी नेशनल पार्क में बाघों का कुनबा बढ़ाने की योजना धराशाई हो गई है, इस प्रोजेक्ट के तहत कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों की संख्या के कारण बढ़ रहे दबाव को कम करने के लिए राजाजी नेशनल पार्क में बाघों को शिफ्ट किया जाना था लेकिन इस योजना के पहले ही चरण में वन विभाग की पोल खुल गई है। आपको बता दें कि करीब 10 करोड़ की लागत से कॉर्बेट के बाघों को राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाना था, जिसमें पहले चरण में 2 बाघ राजाजी में लाए जा चुके हैं, फारेस्ट के अधिकारी इसको लापरवाही मानते हैं लेकिन उनका यह कहना है कि पहले लापता बाग को ढूंढ लिया जाए और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
-लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन दो बाघों में से एक बाघिन पिछले लंबे समय से लापता चल रही चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 6 महीने से बाघिन पर लगाया गया रेडियो कॉलर काम नहीं कर रहा है, जबकि करीब 20 अगस्त को आखरी बार वन विभाग के कैमरे में ट्रेप होने के बाद से ही इस बाघिन का पता नहीं चल पा रहा है। करोड़ों के इस प्रोजेक्ट पर वन विभाग की हीला हवाली के चलते पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। सबसे पहले सुनिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा बाघिन के लापता होने को लेकर क्या जानकारी दे रहे हैं। राजा जी नेशनल पार्क से बाघिन गायब है, और इस दौरान पार्क के निदेशक साकेत बडोला इस गंभीर प्रकरण को छोड़कर प्रशिक्षण के लिए विदेश दौरे पर चले गए हैं. उधर बाघिन को ढूंढने के लिए एपीसीसीएफ रंजन मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है उधर वन विभाग के अधिकारी राजीव धीमान को निदेशक का प्रभार दे दिया गया है। फिलहाल बाघिन को ढूंढने के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है इसमें हाथियों की 2 टीम भी लगाई गई है। उधर उम्मीद की जा रही है कि यह बाघिन उत्तर प्रदेश की सीमा में भी जा सकती है लिहाजा उत्तर प्रदेश के वन विभाग से भी संपर्क किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी केंद्र में एनटीसीए को भी दे दी गई है। इस मामले पर मनोनीत वार्डन राजीव तलवार कहते हैं कि बाघिन को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इतने बड़े जंगल में बाघिन को ढूंढना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।
-राजाजी नेशनल पार्क में यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह जंगल से बाघ कहीं लापता हो गया हो इससे करीब 2 साल पहले भी इसी तरह T ONE नाम का बाघ राजा जी से गायब हो गया था जिसका आज तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि वन विभाग ने तब भी बाघ के लापता होने को लेकर गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन अब तक इसका कोई भी पता नहीं लगाया जा सका।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री