इस सुपरवाइजर ने तो वाकई कर दिया कमाल, वार्ड 77 माजरा की बदल डाली तस्वीर, कूड़ेदान की जगह लगा डाले सुन्दर-सुन्दर पौधे, स्थानीय लोग भी कर रहे है सुपरवाइजर की तारीफ

देहरादून

देहरादून का नगर निगम दून की सड़कों और मौहल्लों की सफाई व्यवस्था को चाक-चौबन्ध करने के भरसक प्रयास कर रहा है बकायदा इसके लिए समय – समय पर कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। अब इसका असर भी देखने को मिल रहा है, शहर के कई वार्डों में जहां पहले लोगों ने कूड़ादान बना दिया था अब उस जगह साफ सफाई कर छोटे पार्क का स्वरूप दिया जा रहा है,इतना ही नही गन्दी पड़ी दीवारों में सफेदी के साथ-साथ उनमें पेंटिंग भी की जा रही है।

बात करते है माजरा वार्ड नंबर 77 की जहां के कार्यवाहक सुपरवाइजर संजय बालू की जिनकी इस वार्ड में लोगों द्वारा तारीफ की जा रही है। संजय बालू ने इस वार्ड के कई स्थानों पर जहां पहले कूड़े के ढेर लगे थे वहां पर साफ सफाई कर गमले आदि लगाकर उनमें सुंदर सुंदर पौधे लगाकर छोटे पार्क का रूप दे दिया है। जिससे कि अब लोग इन जगहों पर कूड़ा फेंकने की जुर्रत नही करते। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुपरवाइजर संजय बालू के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि उनका वार्ड का अब स्वरूप बदलता जा रहा है और वे इसके लिए तारीफ के हकदार भी है।
बता दे कि हाल ही में आई तेज बारिश के कारण वार्ड की कई नालियां चोक होने के कारण दूषित पानी सड़कों तक आ गया था संजय बालू ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर तेज बारिश के बीच इन चोक हुई नालियों को खोला और लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई।

वही अब निगम प्रशासन द्वारा पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इन्हें जब्त किया रहा है साथ ही चालान भी काटे जा रहे है। सुपरवाइजर संजय बालू ने भी माजरा क्षेत्र में क्विंटलों के हिसाब से पॉलीथिन जब्त की ओर हज़ारों के चालान भी काटे।

साफ सफाई को लेकर माजरा वार्ड नंबर 77 एक उदहारण बन गया है, यदि इसी तरह सभी वार्डों में इस तरह के कार्य किये जायें तो कूड़े की समस्या तो दूर होगी ही वही राजधानी दून को स्मार्ट सिटी बनते देर नही लगेगी।

About Author

You may have missed