हरिद्वार: ज्वालापुर की दुर्गा विहार कॉलोनी में चोरों ने एक घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व 15 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। परिवार सोता रह गया और चोर जेवर नकदी समेट कर फरार हो गए। नीद खुलने पर घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर में सराय क्षेत्र की दुर्गा विहार कॉलोनी निवासी अजय प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार सहित घर में सोया हुआ था। तभी चोरों ने अलमारी से तीन अंगूठियां, चार जोड़ी कुंडल, चार जोड़ी पायजेब, बच्चों के दो जोड़ी पायजेब, गले के दो पेन्डल व 15 हजार की नकदी चोरी कर ली। परिवार के जागने पर सामान बिखरा मिला। तब चोरी का पता चला और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने चोरों का हुलिया जानने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
More Stories
ब्रेकिंग खबर : मुख्यमंत्री धामी ने और 18 बीजेपी नेताओं को सौंपा दायित्व
मुख्यमंत्री ने वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में किया प्रतिभाग
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए