देहरादून
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा अपने पूरे जोरों पर है ऐसे में यात्रा में बारिश खलल डाल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के इस अलर्ट को मानसून का आगाज भी माना जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है,मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 29 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है.
– उत्तराखण्ड में अभी तक मानसून की दस्तक नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग का तीन दिन का यलो अलर्ट को देखते हुए माना जा रहा है कि मानसून जल्द प्रदेश में प्रवेश करेगा । मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26, 27, 28 जून को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इस बदलाव को प्रदेश में मानसून आने का प्रबल संकेत माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
More Stories
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार