देहरादून
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा अपने पूरे जोरों पर है ऐसे में यात्रा में बारिश खलल डाल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के इस अलर्ट को मानसून का आगाज भी माना जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है,मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 29 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है.
– उत्तराखण्ड में अभी तक मानसून की दस्तक नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग का तीन दिन का यलो अलर्ट को देखते हुए माना जा रहा है कि मानसून जल्द प्रदेश में प्रवेश करेगा । मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26, 27, 28 जून को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इस बदलाव को प्रदेश में मानसून आने का प्रबल संकेत माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन