देहरादून
आज शाम सिटी कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि गुचचुपानी में नदी का स्तर बढ़ गया है और नदी के पास कुछ लोग फंसें हुए है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली कैंट से पुलिस टीम मय रेस्क्यू उपकरण के तुरंत मौके पर रवाना हुई तथा मौके पर नदी के किनारे कुल 11 लोग जिनमें 3 बच्चे, 2 महिला, 6 पुरुष फंसे हुए थे। मौके पर रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम देहरादून तथा फायर देहरादून को सूचित किया गया। स्थानीय पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम व फायर की टीम द्वारा सभी 11 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों के नाम पते निम्न हैं-
1- वियान उम्र 11 वर्ष
2- शिवांश उम्र 8 वर्ष
3- प्रिया उम्र 6 वर्ष
4- प्रेम सिंह उम्र 34 वर्ष
5- विद्या देवी उम्र 32 वर्ष
6- राहुल उम्र 28 वर्ष
7- आशीष उम्र 24 वर्ष
निवासी गण बनियाला थाना बसंत विहार देहरादून।
8- उषा रावत
9- आशीष कुमार
10- राजेश सिंह
11- प्रदीप रावत
निवासीगण कैनाल रोड देहरादून।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़