देहरादून
थाना रायपुर पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शिवलोक कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लगी हुई है एवं घर के अंदर एक व्यक्ति फंसा हुआ है सूचना पर तत्काल थाना रायपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि घर के अंदर भयंकर आग लगी हुई है तथा घर का दरवाजा अंदर से बंद है। रायपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर स्थानीय लोगों की सहायता से दरवाजे को तोड़ा गया एवं आग की लपटों पर काबू पाते हुए अंदर जाकर रेस्क्यू किया गया तो किचन के अंदर से अर्ध बेहोशी की स्थिति में फंसे हुए एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर लाया गया व 108 के माध्यम से तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति काफी समय से कैंसर से पीड़ित है, जिस कारण वह डिप्रेशन में है, घर पर कोई अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद ना होने के कारण शाम के वक्त उसने स्वयं को अंदर से बंद कर घर में आग लगा दी एवं आग और धुआं के प्रभाव से घर के किचन में बेहोश हो गया जिसे कड़ी मेहनत के बाद रायपुर पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों द्वारा रायपुर पुलिस की सूझबूझ एवं तत्परता से की गई कार्यवाही की प्रशंसा एवं सरहाना की गई।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त