देहरादून
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज स्मार्ट सिटी की शिकायतों के बाद शहर भर का औचक निरीक्षण किया जहां मौजूद तमाम अधिकारियों में हड़कंप मच गया।। मंत्री ने स्मार्ट सिटी के कार्यों में विलंब को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए दरअसल स्मार्ट सिटी के काम में हो रहे विलंब से लोग खासे परेशान हैं। जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है जिसको लेकर आए दिन शिकायतें सरकार के स्तर तक भी पहुंच रही है। लेकिन लापरवाह अधिकारी आज भी स्मार्ट सिटी के काम में हीला हवाली ही कर रहे हैं जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है मंत्री ने अधिकारियों से तय समय के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं जिससे लोगों को राहत मिल सके।।
स्मार्ट रोड़ः-
•स्मार्ट रोड के निरीक्षण के दौरान मंत्री शहरी विकास प्रेमचंद अग्रवाल नेे अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया कि नैनी बेकरी के निकट होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए , कार्य शीघ्र न होने की स्तिथि में ठेकेदार पर कारवाही करने हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी की सीईओ को निर्देशित किया गया ।
• मंत्री शहरी विकास ने निर्देशित किया कि स्मार्ट रोड के कार्य में जहाॅ भी गड्डे, नालीयां आदि है उन्हें कवर कर दिया जाए जिससे उसमें बरसात सीजन में खुले में पानी जमा ना हो एवं निर्देश दिये कि समय-समय पर कार्य स्थल पर कीटनाशक का छिडकाव किया जाए।
• मंत्री शहरी विकास द्वारा गांधी पार्क के से घंटाघर की तरफ होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा स्मार्ट रोड के अंतर्गत फुटपाथ निर्माण के कार्य में देरी होने पर ठेकेदार एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कारण स्पष्ट करने को कहा गया. देहरादून स्मार्ट सिटी की सीओ सोनिका को निर्देशित किया गया कि कार्य की समय सीमा को निर्धारित किया जाए तथा तय समय सीमा पर कार्य यदि संपन्न नहीं होता है तो तो ठेकेदार खिलाफ कार्यवाही की जाए।
स्मार्ट रोड़ परियोजना के अन्तर्गत निम्न कार्य किये जा रहे हैं:-
मल्टी यूटिलिटी डक्ट, नाली निर्माण, वाटर डिस्टव्यूशन लाइन डालने, नई सीवर लाइन डालने, सीवर कनेक्शन करने, विद्युत कन्डयूट डालने, फुटपाथ, पेवर टाइल्स लगाने आदि का कार्य किया जा रहा है।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा , माननीय विधायक राजपुर खजान दास देहरादून , जिलाधिकारी सोनिका, जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0 व पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना सेे जुड़े समस्त अधिकारी, ठेकेदार, अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी