देहरादून
आज दिनांक 10/07/2025 को थाना रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि हिलाश रोड सॉन्ग नदी में एक थार गाड़ी के पानी के बहाव में बह गयी है, सूचना पर चौकी मालदेवता से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां उक्त थार कार चौकी कुमालटा टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में नदी किनारे खड़ी होने तथा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से तेज बहाव में बह गयी थी, जो सॉन्ग नदी में एक पत्थर के सहारे अटकी थी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा JCB व क्रेन ले जाकर उक्त थार वाहन नंबर UK07DY0095 को नदी से बाहर निकल गया तथा वाहन स्वामी राजन पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी जीएमएस रोड देहरादून के सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही व कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने जनपद की बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, सीएम ने प्रभावितों से मिल कर सुनी समस्याएं, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन
धामी सरकार के सहयोग से कोट ब्लॉक में की जा रही लिलियम फूलों की खेती, प्रति वर्ष 10 लाख आय का लक्ष्य रखा गया है निर्धारित
सचिवालय में स्कूटी के अंदर सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप