देहरादून
शहर के विभिन्न स्थानों पर मुख्य मार्गों पर स्मार्ट सिटी परियोजना व अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों के कारण उक्त स्थानों पर यातायात का दबाव बढने तथा यातायात व्यवस्था के प्रभावित होने के दृष्टिगत आज दिनांक: 11-06-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत यातायात के दबाव वाले क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा विभिन्न मार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्यों के पूर्ण होने की समयावधी की जानकारी ली गई, साथ ही उक्त अवधि के दौरान उपस्थित अधिकारियों को ऐसे स्थानों पर यातायात के दबाव को कम करने हेतु अन्य वैकल्पिक मार्गों/डायवर्जन व्यवस्था को लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सडक किनारे अव्यवस्थित रूप से रखी गयी निर्माण सामग्री, जिसके कारण यातायात व्यवस्था अनावश्यक रूप से प्रभावित हो रही है, उसे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थित ढंग से रखवाने के निर्देश दिये गये, जिससे ऐसे स्थानो पर यातायात के दबाव को कम किया जा सके।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी डालनवाला व अन्य अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए केदारनाथ विधानसभा की जनता का किया धन्यवाद
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक