तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े मा बेटे को मारी टक्कर, नौकरी के लिए जर्मनी जा रहा था बेटा

ऋषिकेश

हिमाचल से हरिद्वार जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े मा बेटे को टक्कर मार दी। घटना मेे दोनो मा बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कार को भी कब्जे मेे ले लिया।

रायवाला पुलिस के मुताबिक सुबह 5 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिद्दरवाला इंटर कॉलेज के सामने एक कार ने सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी है। सूचना पर पहुंची व देखा तो हादसे में मां बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी हैं। पूछताछ करने पर पता चला की कार बिलासपुर हिमाचल से हरिद्वार जा रही थी।पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेज दिया।

रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि मृतकों की पहचान त्रिलोक सिंह (41 वर्ष) व भवानी देवी (63 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया कि मृतक त्रिलोक सिंह कुक की नौकरी के लिए जर्मनी जा रहा था। उसकी दिल्ली से फ्लाइट थी जिसके लिए वह अपनी मां भवानी देवी के साथ बस का इंतजार कर रहे थे,तभी ये हादसा हो गया। वहीं आरोपी कार चालक का नाम मनीष कुमार है और वह बिलासपुर का रहने वाला है। मनीष कुमार अपने परिजनों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था। घटना के वक्त कार में मनीष के साथ उसके परिवार के 5 लोग बैठे थे।

About Author

You may have missed