अपात्र लोगों की राशन कार्ड सरेंडर करने की रफ्तार बढ़ी, प्रदेश में 30 हज़ार से ज्यादा राशन कार्ड हुए सरेंडर, देहरादून में पांच हज़ार लोग अपने राशन कार्ड करा चुके है सरेंडर–जसवंत सिंह कण्डारी

 

देहरादून

अपात्र को न पात्र को हां अभियान के तहत अपात्र लोगों द्वारा राशन कार्ड सरेंडर करने की रफ्तार बढ़ गयी है। पिछले तीन दिनों से प्रदेशभर में पांच-पांच हज़ार राशन कार्ड रोजाना सरेंडर हो रहे है। शनिवार तक प्रदेश में 30 हज़ार 458 राशन कार्ड जमा कराए जा चुके है इन राशन कार्ड पर एक लाख 21 हज़ार 765 लोग राशन ले रहे थे। देहरादून के जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कण्डारी ने बताया कि पांच हज़ार लोग अपने राशन कार्ड सरेंडर कर चुके है और जो लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र नही है वे 31 मई तक खुद अपने राशन कार्ड जिला पूर्ति कार्यालय में जमा करा सकते है उसके बाद उनपर विभाग कार्यवाही कर सकता है।

About Author

You may have missed