देहरादून
अपात्र को न पात्र को हां अभियान के तहत अपात्र लोगों द्वारा राशन कार्ड सरेंडर करने की रफ्तार बढ़ गयी है। पिछले तीन दिनों से प्रदेशभर में पांच-पांच हज़ार राशन कार्ड रोजाना सरेंडर हो रहे है। शनिवार तक प्रदेश में 30 हज़ार 458 राशन कार्ड जमा कराए जा चुके है इन राशन कार्ड पर एक लाख 21 हज़ार 765 लोग राशन ले रहे थे। देहरादून के जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कण्डारी ने बताया कि पांच हज़ार लोग अपने राशन कार्ड सरेंडर कर चुके है और जो लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र नही है वे 31 मई तक खुद अपने राशन कार्ड जिला पूर्ति कार्यालय में जमा करा सकते है उसके बाद उनपर विभाग कार्यवाही कर सकता है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता