कावड़ियों पर पुलिस ने बरसाये फूल, फूलों से स्वागत करने पर कांवड़ियों ने की सरकार और पुलिस की तारीफ

 

हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार में एक दिन पूर्व शुरू हुई कावंड़ यात्रा में लाखों कावड़िये हरिद्वार से गंगा जल भर अपने अपने शिवालयों की ओर निकल चुके है जिनके सुविधा, सुरक्षा और स्वागत के लिए प्रदेश सरकार बढ़ चढ़ कर कार्य कर रही है जिस क्रम में जहाँ कावड़ियों की सुरक्षा में लगी हरिद्वार पुलिस द्वारा हरिद्वार से गंगा जल भर प्रस्थान करने वाले कावडियों का फूल बरसा कर स्वागत किया गया। तो वही नगर निगम द्वारा कावड़ पटरी पर गंगा जल के फवारे लगा कर स्वागत किया जा रहा है।

आज बुधवार को कावंड़ मेले के दूसरे दिन प्रदेश सरकार की पहल पर कावडियों का स्वागत हैलीकॉप्टर से फूल बरसाकर किया जाना था लेकिन मौसम खराब होने के चलते हैलीकॉप्टर से फूल बरसाने का कार्यक्रम टाल दिया गया। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह के द्वारा शंकराचार्य चौक पर हरिद्वार से गंगा जल भर अपने गंतव्य को जाने वाले कावडियों का स्वागत फूल बरसाकर किया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा फूल बरसाकर अपना स्वागत किये जाने से कावड़िए बहूत खुश नजर आए। सभी प्रदेश सरकार और हरिद्वार पुलिस द्वारा फूलों से स्वागत करने पर तारीफ करते नजर आए। तो वही कावंड़ पटरी पर पाइपों द्वारा गंगा जल के फवारे लगाए गये है जिनकी बरसात करा कर कावंड़ पटरी से गुजर रहे कावडियों का स्वागत किया जा रहा है।

About Author

You may have missed