एडीजी कविराज नेगी के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, तिहाड़ जेल की भी हवा खा चुके हैं तीनों आरोपी।

देहरादून

देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में 21 फरवरी को रिटायर्ड एडीजी कविराज नेगी के घर हुई चोरी मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार अपने पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने जयपुर गया था इसी बीच बदमाशों की नजर उनके बंद पड़े घर पर पड़ी जिसके बाद चोरों ने उनके घर धाबा बोल दिया। 20 तारीख की सुबह सफाई कर्मचारी ने उन्हें फोन पर इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होने मामले की सूचना नेहरू कॉलोनी थाने में दी….पुलिस अधिकारी के घर हुई चोरी से विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की गई…जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें एक संदिग्ध ALTO कार आती-जाती दिखायी दी। जिसके बाद दून पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पीछा करते हुए गौतमबुद्ध नगर (नोयडा) पहुंची। और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पूछताछ में पकडे गये आरोपियों ने बताया कि वह तिहाड़ जेल की भी हवा खा चुके हैं… इस बीच लॉक डाउन मे रोजगार न मिलने पर दोषियों ने देहरादून मे चोरी करने की योजना बनायी इस बीच इन्होने रेस कोर्स में बाहर गेट पर ताला लगा देखा और रैकी करने के बाद रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया…फिल्हाल पुलिस ने दोषियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है साथ ही चोरी का सामान भी बरामद किया है…फिल्हाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है

About Author

You may have missed