नगर निगम की टीम ने निरंजनपुर सब्जी मंडी में की छापेमारी, खुलेआम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर की गई चालानी कार्यवाही

देहरादून

आज निरंजनपुर सब्जी मंडी में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खुलेआम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है तत्काल दुकानदारों के तथा स्टॉकिस्ट ओके चालान काटे गए। निरंजनपुर मंडी में कुल 14 लोगों के चालान काटे गए जिसमें दो चालान गंदगी के तथा 12 अन्य चालान सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर काटे गए। इसके अतिरिक्त रिलायंस जिओ मार्ट जीएमएस रोड पर परिसर में गंदगी फैलाने पर कुल ₹10000 का चालान काटा गया तथा इन्हीं के परिसर में व्याप्त गंदा पानी जमा होने पर तथा लारवा की मौजूदगी होने पर तत्काल ₹2000 का अतिरिक्त चालान किया गया। टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना एसआई मनोज एसआई राजेश पवार सुपरवाइजर मौजूद रहे। कुल 16 चालान काटे गए जिसमें ₹241000 की वसूली की गई।

About Author

You may have missed