देहरादून
उत्तराखंड में मानसून के जाते-जाते प्रदेशवासियों को एक बार फिर से भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक मौसम का अलर्ट जारी किया है। जिसमें 6 अक्टूबर को ऑरेंज तो 7 अक्टूबर को रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 7 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के लगभग सभी जिलों में तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। सड़कों में अवरोध आ सकता है तथा कहीं-कहीं नालो और नदियों में अति प्रवाह का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं पर भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटने पाए।
More Stories
मुख्यमंत्री ने वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में किया प्रतिभाग
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री